पंजाब – Rozana https://rozana.live Mon, 10 Feb 2025 05:24:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर को हराकर जीता इंटरनेशनल लीग टी20 का खिताब, आखिरी ओवर में किया कमाल https://rozana.live/2025/02/10/dubai-capitals-won-the-international-league-t20-title-by-defeating-desert-wiper/ https://rozana.live/2025/02/10/dubai-capitals-won-the-international-league-t20-title-by-defeating-desert-wiper/#respond Mon, 10 Feb 2025 05:24:20 +0000 https://sampurantoday.in/?p=36529

नई दिल्ली। रोवमैन पॉवेल और शाई होप की पारी की बदौलत इंटरनेशनल लीग टी20 2025 के फाइनल में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। दुबई कैपिटल्स के ऑलराउंडर सिंकदर रजा ने अंत में कैमियो रोल प्‍ले किया।

फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में दुबई कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में 191 रन बना दिए।

मुकाबले का हाल

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्‍लेबाज एलेक्‍स हेल्‍स कैच आउट हुए। उन्‍होंने 4 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली। 34 के स्‍कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 9 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए। 10वें ओवर में डैन लॉरेंस कैच आउट हुए। उन्‍होंने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए।

अर्धशतक पूरा कर चुके मैक्स होल्डन ने 12 चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 76 रन बनाए। आजम खात 27 के स्‍कोर पर रन आउट हुए। कप्‍तान सैम करन 33 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे। ओबेद मैकॉय को 2 सफलताएं मिलीं। हैदर अली और सिकंदर रजा के खाते में 1-1 विकेट आया।

वॉर्नर ने बनाए 4 रन

दुबई कैपिटल्स की भी शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। डेविड वॉर्नर 4 रन ही बना सके और दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। अगले ओवर में आमिर ने गुलबदीन नायब को LBW आउट किया। उन्‍होंने 3 गेंदों पर 5 रन बनाए। 5वें ओवर में कप्‍तान सैम बिलिंग्स अपना विकेट गंवा बैठे। उन्‍होंने 10 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। इसके बाद साई होप और रोवमैन पॉवेल ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 80 रन भी जोड़े। इस पार्टनरशिप ने मैच का रुख पलट दिया।

14वें ओवर में सैम करन ने साई होप को अपने जाल में फंसाया। होप ने 39 गेंदों पर 43 रन ठोके। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने आए दासुन शनाका ने 10 गेंदों पर 21 रन जड़ दिए। ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी कर रहे रोवमैन पॉवेल 18वें ओवर में नाथन सॉटर का शिकार बने। सिकंदर रजा 12 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्‍मद आमिर और डेविड पायने ने 2-2 विकेट चटकाए। सैम करन और नाथन सॉटर की झोली में 1-1 विकेट आया।

]]>
https://rozana.live/2025/02/10/dubai-capitals-won-the-international-league-t20-title-by-defeating-desert-wiper/feed/ 0 36529
विराट कोहली दूसरा वनडे मैच खेलेंगे या नहीं? फिटनेस पर आ गया बहुत बड़ा अपडेट https://rozana.live/2025/02/07/virat-kohli-will-play-second-odi-match-or-not-on-fitness/ https://rozana.live/2025/02/07/virat-kohli-will-play-second-odi-match-or-not-on-fitness/#respond Fri, 07 Feb 2025 03:43:41 +0000 https://sampurantoday.in/?p=36494

नागपुर: इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने आधिकारिक अपडेट में कहा था कि कोहली दाहिने घुटने में दर्द के कारण नागपुर में पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया कि कोहली को बुधवार शाम अभ्यास के दौरान दाहिने घुटने में चोट लग गई थी और इसलिए उन्हें पहले वनडे से हटा दिया गया है.

विराट कोहली दूसरा वनडे खेलेंगे: शुभमन गिल

लेकिन अब मैच के बाद भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली की चोट को लेकर आशंकाओं को खारिज कर दिया है और कहा है कि स्टार बल्लेबाज कटक में दूसरे वनडे के लिए टीम में वापस आएंगे. मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए गिल ने कहा कि कोहली के घुटने में सुबह थोड़ी सूजन थी और मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास तक वह ठीक थे. गिल ने कहा कि कोहली के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है. वह निश्चित रूप से अगले मैच के लिए फिट होंगे.

शुभमन गिल की शानदार बल्ले्बाजी

विराट कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया और गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे को भारत ने 4 विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. कोहली की जगह बल्लेबाजी करने आए गिल ने 95 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली और रन चेज की नींव रखी. जिस की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ दि मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.

भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे मैच

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच इंग्लैंड को 4 विकटों से हर का सामना करना पड़ा. भारत को 249 रनों का लक्ष्य 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से शुभमन गिल (87) अय्यर (59) और अक्षर पटेल (52) ने अर्धशतकीय पारी खेली. सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार, 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा.

]]>
https://rozana.live/2025/02/07/virat-kohli-will-play-second-odi-match-or-not-on-fitness/feed/ 0 36494
राशिद खान ने रचा इहितास, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड https://rozana.live/2025/02/05/rashid-khan-created-the-world-record-of-taking-the-most-wickets-in-ihitas-t20-cricket/ https://rozana.live/2025/02/05/rashid-khan-created-the-world-record-of-taking-the-most-wickets-in-ihitas-t20-cricket/#respond Wed, 05 Feb 2025 04:35:35 +0000 https://sampurantoday.in/?p=36461

अफगानिस्तान के धुरंधर लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में ‘प्रचंड वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बना दिया है. राशिद खान अब ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में 633 विकेट चटकाते हुए अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया है.

राशिद खान ने रचा इतिहास

राशिद खान ने वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. ड्वेन ब्रावो ने 582 मैचों में 631 विकेट हासिल किए थे. राशिद खान ने मंगलवार को पार्ल रॉयल्स के खिलाफ SA20 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में 2 विकेट हासिल करते ही इतिहास रच दिया. राशिद खान अब ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद खान 461 मैचों में 633 विकेट झटक चुके हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 633 विकेट

2. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – 631 विकेट

3. सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) – 574 विकेट

4. इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) – 531 विकेट

5. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 492 विकेट

राशिद खान के रिकॉर्ड्स

राशिद खान ने महज 26 साल की उम्र में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 161 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा लेग स्पिनर राशिद खान के नाम घरेलू टी20 और फ्रैंचाइजी टी20 टूर्नामेंट्स में 472 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. राशिद खान एडिलेड स्ट्राइकर्स, बैंड-ए-अमीर ड्रेगन, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, कोमिला विक्टोरियंस, डरबन हीट, गुजरात टाइटंस, गुयाना अमेजन वॉरियर्स, काबुल जवानान, लाहौर कलंदर्स, एमआई केप टाउन, एमआई न्यूयॉर्क, स्पीन घर टाइगर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, ससेक्स, ट्रेंट रॉकेट्स टीमों की तरफ से फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेल चुके हैं.

]]>
https://rozana.live/2025/02/05/rashid-khan-created-the-world-record-of-taking-the-most-wickets-in-ihitas-t20-cricket/feed/ 0 36461
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का एलान! इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह https://rozana.live/2025/02/01/pakistan-announced-team-for-champions-trophy-these-15-players-get-space/ https://rozana.live/2025/02/01/pakistan-announced-team-for-champions-trophy-these-15-players-get-space/#respond Sat, 01 Feb 2025 02:37:42 +0000 https://sampurantoday.in/?p=36435

पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने अगले महीने शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल करके शुक्रवार (31 जनवरी 2025) को सभी को चौंका दिया. टीम में नौ बल्लेबाजों को चुना गया है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर 26 वर्षीय अबरार अहमद ने चार वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33 रन पर चार विकेट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 10 विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार 11 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकता है.

चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर खुशदिल शाह और फहीम अशरफ तथा सलामी बल्लेबाज फखर जमां को टीम में वापसी कराई है. साइम अयूब के टखने में चोट लगने के बाद फखर को टीम में शामिल किया जाना तय था. फखर पिछली बार पाकिस्तान के लिए भारत में 2023 विश्व कप के दौरान खेले थे जबकि खुशदिल ने आखिरी बार 2022 में रोटरडैम में टीम का प्रतिनिधित्व किया था. फहीम ने पिछली बार 2023 की शुरुआत में 50 ओवर के एशिया कप में पाकिस्तान के लिए खेले थे.

राष्ट्रीय चयनकर्ता असद शफीक ने कहा कि पीसीबी टीम चुनते समय विकेट के अनुसार खिलाड़ियों को चुनने की अपनी रणनीति पर कायम रहा. शफीक ने कहा, ‘हमारा ध्यान ऐसे खिलाड़ियों को चुनने पर रहा है जिन्होंने समान परिस्थितियों में घरेलू प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वैश्विक प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने के लिए अपनी तत्परता दिखाई है.’

उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में फखर के साथ दिग्गज बाबर आजम या सऊद शकील पारी की शुरुआत करेंगे. टीम में हारिस राऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं. टीम आठ से 14 फरवरी तक कराची और लाहौर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेलेगी.

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, बाबर आजम, फखर जमां, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन और अबरार अहमद.

]]>
https://rozana.live/2025/02/01/pakistan-announced-team-for-champions-trophy-these-15-players-get-space/feed/ 0 36435
पाकिस्तान के ‘अनफिट’ विकेटकीपर आजम खान ने मिस किया आसान रनआउट, मजेदार वीडियो वायरल https://rozana.live/2025/01/30/pakistans-unfit-wicketkeeper-azam-khan-missed-easy-runout-funny-video-viral/ https://rozana.live/2025/01/30/pakistans-unfit-wicketkeeper-azam-khan-missed-easy-runout-funny-video-viral/#respond Thu, 30 Jan 2025 03:21:17 +0000 https://sampurantoday.in/?p=36402

पाकिस्तान टीम खराब फील्डिंग को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. लेकिन अब इंटरनेशनल विकेटकीपिंग को भी पाकिस्तान ने मजाक बना दिया है. टीम के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके आजम खान ने सरेआम नाक कटा ली है. उन्होंने एक हलवा थ्रो मिस किया और बल्लेबाज को जीवनदान दे दिया है. जिसके बाद उनकी खिल्ली चारो तरफ उड़ रही है. यह घटना ILT20 के मैच शारजाह वॉरियर्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स में घटी, जब आजम खान की हरकत से हर कोई हैरान नजर आया.

वजन को लेकर होती है चर्चा

पाकिस्तान के आजम खान अपने वजन को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों 110 किलोग्राम के आजम खान टी20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं. वाइपर्स की तरफ से विकेटकीपिंग के दौरान आजम खान ने अपनी खिल्ली खुद उड़वा ली. शारजाह वॉरियर्स की पारी के 18वें ओवर के दौरान एश्टन एगर और ल्यूक वेल्स के बीच रनिंग में थोड़ी गलतफहमी हो गई. दोनों बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए. बल्लेबाज ने एक समय पर उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन आजम खान ने ऐसा जीवनदान दिया जैसा कभी किसी ने नहीं देखा होगा.

लुढ़क गए आजम खान

डेजर्ट वाइपर्स के लिए जो रन-आउट का एक आसान मौका था, वह जल्द ही कॉमेडी ऑफ एरर में बदल गया. आजम खान ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ गए. वह स्ट्राइकर एंड के पास जमीन पर लुढ़क गए, थ्रो को पकड़ने और रन-आउट करने में विफल रहे. जिसके बाद बल्लेबाजों को स्कोरबोर्ड पर और भी रन लगाने का गोल्डन चांस मिल गया. आजम खान का वीडियो सोशल मीडिया पर छा चुका है. टोलर्स तरह-तरह से उनकी खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं.

कैसा है करियर?

आजम खान ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में बहुत अधिक प्रभावित नहीं किया है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना पिछला मैच यूएसए के खिलाफ जून 2024 में खेला था. आजम खान ने अभी तक 14 टी20 मैच में महज 88 रन ही बनाए हैं. फिटनेस आजम खान के भविष्य पर बड़ा सवालिया निशान छोड़ती नजर आ रही है.

]]>
https://rozana.live/2025/01/30/pakistans-unfit-wicketkeeper-azam-khan-missed-easy-runout-funny-video-viral/feed/ 0 36402
इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली, दिल्ली ने अपनी टीम का किया ऐलान https://rozana.live/2025/01/28/virat-kohli-delhi-will-play-his-team-under-the-captaincy-of-this-young-player/ https://rozana.live/2025/01/28/virat-kohli-delhi-will-play-his-team-under-the-captaincy-of-this-young-player/#respond Tue, 28 Jan 2025 03:44:33 +0000 https://sampurantoday.in/?p=36377

चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोहली जल्द ही रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलते नजर आएंगे. कोहली इस घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे. यह बात पूरी तरह कन्फर्म हो गई है.

बता दें कि रणजी ट्रॉफी में दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी को मुकाबला खेलना है. इसके लिए दिल्ली टीम का ऐलान हो गया है. टीम में विराट कोहली को भी शामिल किया गया है. टीम की कप्तानी 25 साल के आयुष बदोनी संभाल रहे हैं.

एक बड़ी खबर यह भी है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच से बाहर हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली के लिए एक ही रणजी मैच खेला है. यह मुकाबला 23-25 जनवरी के बीच सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में खेला गया था.

डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई से कहा, ‘विराट कोहली 12 साल बाद रणजी खेलेंगे. फैन्स में काफी उत्साह है. यहां तक ​​कि दिल्ली के खिलाड़ी भी मैच में विराट कोहली के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं. इसलिए काफी उत्साह है.’

13 साल बाद रणजी मैच खेलेंगे कोहली

ऐसे में कोहली अब बदोनी की कप्तानी में खेलते दिखेंगे. कोहली करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरेंगे. उन्होंने आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है. इसके चलते रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए रणजी मैच खेल चुके हैं. जबकि शुभमन गिल ने पंजाब के लिए मैच खेला है.

रेलवे के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली की टीम:

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत और जितेश सिंह.

]]>
https://rozana.live/2025/01/28/virat-kohli-delhi-will-play-his-team-under-the-captaincy-of-this-young-player/feed/ 0 36377
‘थोड़ा सा अंधविश्वासी…’, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में रोमांचक जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन वायरल https://rozana.live/2025/01/26/suryakumar-yadavs-reaction-viral-after-a-thrilling-victory-in-second-t20-against-england-a-little-superstitious-england/ https://rozana.live/2025/01/26/suryakumar-yadavs-reaction-viral-after-a-thrilling-victory-in-second-t20-against-england-a-little-superstitious-england/#respond Sun, 26 Jan 2025 02:55:07 +0000 https://sampurantoday.in/?p=36342

भारतीय ने टीम ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को 166 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने तिलक वर्मा के अर्धशतक की बदौलत हासिल कर लिया। गेंदबाजी के लिए फेमस रवि बिश्नोई ने भी दमदार खेल दिखाया। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है।

तिलक वर्मा की तारीफ की

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि तिलक वर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे बहुत खुश हूं, उनके जैसे किसी को जिम्मेदारी लेते हुए देखकर अच्छा लगा। रवि बिश्नोई नेट्स पर काफी मेहनत कर रहा है, वह बल्ले से भी योगदान देना चाहता है। अर्शदीप सिंह को भी नहीं भूलना चाहिए। अनुभव बहुत अच्छा रहा है, लड़कों ने मुझ पर से काफी दबाव हटा लिया है। ड्रेसिंग रूम में माहौल अच्छा है और हम एक खास ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम जानते हैं कि हम क्या करना चाहते हैं। यदि हम सब एकमत हों तो अच्छी चीजें होंगी।

हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमें लगा कि 160 अच्छा स्कोर है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हम पिछली 2-3 सीरीज से एक एक्सट्रा बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं। जो मैच में 2 से तीन ओवर भी कर सके। हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं। लड़के आगे आए और छोटी-छोटी साझेदारियां कीं। अक्षर पटेल के आउट होने के बाद अपने रिएक्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अंदर बैठा था, थोड़ा अंधविश्वासी था। ये सभी चीजें खेल का हिस्सा हैं, आप सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं।

तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए दमदार पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने 5 गेंदों में 9 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।

]]>
https://rozana.live/2025/01/26/suryakumar-yadavs-reaction-viral-after-a-thrilling-victory-in-second-t20-against-england-a-little-superstitious-england/feed/ 0 36342
आज होगा भारतीय स्क्वाड का एलान, चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी दिख सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया https://rozana.live/2025/01/18/indian-squad-will-be-announced-today-this-is-how-15-member-team-india-may-look-in-the-champions-trophy/ https://rozana.live/2025/01/18/indian-squad-will-be-announced-today-this-is-how-15-member-team-india-may-look-in-the-champions-trophy/#respond Sat, 18 Jan 2025 06:20:53 +0000 https://sampurantoday.in/?p=36291

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. अबकी बार यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से खेलेगी.

टीम इंडिया का ऐलान आज, बुमराह पर निगाहें

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. हालांकि ये इंतजार आज (18 जनवरी) खत्म होने वाला है. आज मुंबई में दोपहर 12.30 बजे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें टीम का ऐलान किया जाएगा. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे के लिए भी शनिवार को टीम का चयन किया जाएगा. रोहित शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने का अर्थ ये है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में वो ही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.

सेलेक्शन के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी निगाहें रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था, जिसके चलते उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी. उन्हें वर्कलोड कम करने की सलाह दी गई है और फिजियो उनकी फिटनेस पर नजर रख रहे हैं. हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि बुमराह को टीम में शामिल किया जाएगा, भले ही वो शुरुआती 1-2 मैचों से बाहर रहें.

यशस्वी-शमी की भी होगी एंट्री?

रोहित शर्मा जहां भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर की भी टीम में जगह तय लग रही है, जो घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाजों के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को स्क्वॉड में जगह मिलने की संभावना है. हार्दिक पंड्या की भूमिका चैम्पियंस ट्रॉफी में काफी अहम रहने वाली है. हार्दिक बल्ले से तो शानदार खेल दिखाना चाहेंगे ही, वहीं गेंदबाजी में भी इस स्टार ऑलराउंडर से दमदार खेल की उम्मीद रहेगी.

स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा शामिल हो सकते हैं. वहीं फास्ट बॉलिंग यूनिट में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. बुमराह के साथ अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस मेगा टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते दिख सकते हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज भी टीम इंडिया के साथ दुबई की फ्लाइट पकड़ सकते हैं. चूंकि अर्शदीप बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में उनके रहने से आक्रमण में विविधता आएगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ये खिलाड़ी भी सेलेक्शन के दावेदार: नीतीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, करुण नायर.

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल…

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

]]>
https://rozana.live/2025/01/18/indian-squad-will-be-announced-today-this-is-how-15-member-team-india-may-look-in-the-champions-trophy/feed/ 0 36291
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश टीम को झटका, तमीम इकबाल ने अचानक ली रिटायरमेंट https://rozana.live/2025/01/11/shock-to-bangladesh-team-before-champions-trophy-tamim-iqbal-suddenly-takes-retirement/ https://rozana.live/2025/01/11/shock-to-bangladesh-team-before-champions-trophy-tamim-iqbal-suddenly-takes-retirement/#respond Sat, 11 Jan 2025 02:47:10 +0000 https://sampurantoday.in/?p=36265

ढाका: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने शुक्रवार रात इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में राष्ट्रीय चयन समिति से मुलाकात की थी, जो 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम तैयार कर रहा है। माना जा रहा है कि सिलेक्टर्स से बातचीत के बाद उन्होंने संन्यास का फैसला लिया।

फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट

तमीम ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मैं काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं और यह अंतर कम नहीं होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय खत्म हो गया है। मैं कुछ समय से इस पर विचार कर रहा था और चैंपियंस ट्रॉफी के कारण, मैं नहीं चाहता कि मेरे बारे में चर्चा से टीम का ध्यान भंग हो। मैं इस कारण से काफी समय पहले राष्ट्रीय अनुबंध से हट गया था। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो एक साल से बीसीबी अनुबंध में नहीं है, उसका चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने का कोई मतलब नहीं। हर क्रिकेटर को अपना भविष्य तय करने का अधिकार है। मुझे लगता है कि अब वक्त आ चुका है।’

वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले लिया था संन्यास

आपको जानकर हैरानी होगी कि जुलाई 2023 यानी भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले तमीम इकबाल ने संन्यास ले लिया था। मगर पूर्व कप्तान और मशरफे मुर्तजा और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के मनाने के बाद उन्हें संन्यास के फैसले से यू-टर्न लेना पड़ा था।

बांग्लादेश के महानतम खिलाड़ी

बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने फरवरी 2007 में अपने वनडे डेब्यू के साथ इंटरनेशनल करियर शुरू किया था। वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। अपने पहले ही मुकाबले में मैच विनिंग फिफ्टी ठोकी थी। तमीम इकबाल अपने देश के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन (8313) और शतक (14) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

]]>
https://rozana.live/2025/01/11/shock-to-bangladesh-team-before-champions-trophy-tamim-iqbal-suddenly-takes-retirement/feed/ 0 36265
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान, कहा- मुझे कोई पछतावा नहीं… https://rozana.live/2025/01/06/indian-player-announced-his-retirement-as-soon-as-border-gavaskar-trophy-ended-said-he-has-no-regrets/ https://rozana.live/2025/01/06/indian-player-announced-his-retirement-as-soon-as-border-gavaskar-trophy-ended-said-he-has-no-regrets/#respond Mon, 06 Jan 2025 02:59:34 +0000 https://sampurantoday.in/?p=36230

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर ऋषि धवन ने भारतीय क्रिकेट के लिमिटेड ओवर से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. ऋषि 9 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच भी 2016 में ही खेला था. ऋषि आईपीएल में लगातार परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं. वह 10 साल तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं.

ऋषि धवन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट (लिमिटेड ओवर ) से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं. हालांकि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. यह एक ऐसा खेल है जिसने पिछले 20 वर्षों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है. इस खेल ने मुझे अपार खुशी और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी.”

धवन ने आगे लिखा, “मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए), पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुझे दिए गए मौकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं. “एक साधारण शुरुआत से लेकर सबसे बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है. क्रिकेट मेरा जुनून रहा है.”

बता दें कि धवन ने 134 लिस्ट ए मैचों में 29.74 की औसत से 186 विकेट लिए और 38.23 की औसत से 2906 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है. 135 टी20 में उन्होंने 26.44 की औसत और 7.06 की इकॉनमी रेट से 118 विकेट लिए और 121.33 की स्ट्राइक रेट से 1740 रन बनाए. भारत के लिए ऋषि ने काफी कम मैच खेले हैं. उन्होंनें भारतीय टीम के लिए कुल 3 वनडे और 1 टी20 खेला है. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1 और 1 विकेट लिए हैं.

]]>
https://rozana.live/2025/01/06/indian-player-announced-his-retirement-as-soon-as-border-gavaskar-trophy-ended-said-he-has-no-regrets/feed/ 0 36230