Entertainmentजसप्रीत बुमराह से मयंक यादव तक... IPL के शुरूआती...

जसप्रीत बुमराह से मयंक यादव तक… IPL के शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे ये खिलाड़ी

-

- Advertisment -spot_img

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत में अब चंद दिन बचे हैं. चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के बाद अब दर्शकों पर IPL का खुमार छाएगा. आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च  से हो रही है, जिसका ओपनिंग मैच मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. यह उद्घाटन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा.

लेकिन IPL के शुरुआती मुकाबलों को लेकर कुछ अपडेट हैं. जसप्रीत बुमराह, हार्दि‍क पंड्या के बाद अब ताजा नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव का शामिल हुआ है. यह वह ख‍िलाड़ी है, जो शुरुआती मुकाबले या शुरुआती हाफ में नहीं खेलेगा. वहीं, पंड्या क्यों बाहर रहेंगे, इसकी वजह IPL 2024 से जुड़ी हुई है. मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे. क्रिकइंफो के अनुसार, मयंक यादव कमर की चोट से उबर रहे हैं.

मयंक ने हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू की है. वह पिछले अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू के बाद इंजर्ड हो गए थे. मयंक के कमबैक के ल‍िए बीसीसीआई ने अभी तक कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है, लेकिन अगर वह अपने बॉल‍िंग वर्कलोड के साथ फिटनेस मापदंडों को पूरा करते हैं, तो वह आईपीएल के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं.

टूर्नामेंट के पहले हाफ में मयंक की अनुपलब्धता लखनऊ के लिए झटका है, जिसने उन्हें मेगा नीलामी से पहले 11 करोड़ रुपये (लगभग 1.31 मिलियन डॉलर) में रिटेन किया था. जबकि 2024 सीजन से पहले उन्हें एक अनकैप्ड गेंदबाज के रूप में 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. मयंक को इतनी ज्यादा कीमत उनकी गेंदबाजी के कारण मिली, उन्होंने IPL 2024 में लगातार 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदें फेंकी थीं.

इसी वजह से उनको आईपीएल में अपने पहले दो मैचों में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. उनकी प्रतिभा को देखकर नेशनल सेलेक्टर्स ने मयंक को फास्ट बॉल‍िंग कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट में शामिल किया था.  मयंक का आईपीएल 2024 में सफर केवल 4 मैचों तक था, रिहैब के दौरान, मयंक को एक अलग चोट लग गई, जिससे उनकी वापसी में देरी हुई, लेकिन उन्होंने अंततः बांग्लादेश के ख‍िलाफ टी20 मुकाबला खेला और डेब्यू किया.

बीसीसीआई ने मयंक की चोट के बारे में ड‍िटेल नहीं दी है, पर क्रिकइंफो ने दावा किया है कि मयंक को बाएं हाथ की ओर पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस से संबंध‍ित चोट है. फरवरी में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने LSG टीम निदेशक का पद संभाला है. जहीर ने इसके बाद एक बयान में कहा था कि  वह केवल पूरी तरह से फिट मयंक को ही वापस मैदान में उतारना चाहते हैं. उन्होंने कहा था हम चाहते हैं कि वह 150% फिट हो, न कि केवल 100% फिट. LSG नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में 24 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन का अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है.

बुमराह क्यों नहीं खेल पाएंग IPL के शुरुआती मुकाबले, जान‍िए वजह…

मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी ये खबरें आई थीं कि कमर की चोट के कारण IPL के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं. वर्तमान में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में र‍िहैब के दौर से गुजर रहे बुमराह ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हैं, जो जानकारी है, उसके मुताब‍िक वह अप्रैल की शुरुआत में टीम से जुड़ने के लिए फिट हो सकते हैं, संभवतः टूर्नामेंट के पहले दो सप्ताह बाहर रह सकते हैं.

मुंबई इंडियंस को मार्च में तीन मैच खेलने हैं- 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, 29 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ और 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ. बुमराह की वापसी 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में हो सकती है.

बुमराह की गैरमौजूदगी में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. बुमराह की रिकवरी पर कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि आईपीएल के बाद इंग्लैंड में भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

हार्द‍िक पंड्या भी नहीं खेलेंगे पहला मैच 

हार्द‍िक पंड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. हालांकि आने वाले सीजन में मुंबई की कप्तानी वही संभालेंगे. चूंकि हार्द‍िक पर आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में बैन रहेगा, ऐसे में उनकी जगह कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आ सकते हैं.

दरअसल, आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम की कप्तानी करते हुए आख‍िरी मैच में तीसरी बार पंड्या स्लोओवर रेट के दोषी पाए गए थे. पहली बार स्लोओवर रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगता है.  दूसरी बार कप्तान पर 24 लाख रुपए और टीम के दूसरे ख‍िलाड़‍ियों को भी जुर्माना लगाता है. वहीं तीसरी बार ऐसा होने पर कप्तान को 30 लाख रुपए और ख‍िलाड़‍ियों पर जुर्माना लगता है.  तीसरी बार जुर्माना लगने पर कप्तान को एक मैच के लिए बैन भी लगाया जाता है. हार्द‍िक के नेतृत्व में आईपीएल के 2024 सीजन में ऐसा 3 बार हुआ.

हार्द‍िक से स्लोओवर रेट को लेकर तीसरी गलती IPL 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खि‍लाफ तीसरे मैच में हुई. इसी वजह से अब वो आईपीएल के आगामी सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई ने जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), हार्द‍िक पंड्या (16.35 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), त‍िलक वर्मा (8 करोड़) को र‍िटेन किया.  मुंबई इंडियंस के पास एक RTM (राइट टू मैच) कार्ड भी है. ज‍िसका यूज वह आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दौरान कर सकती है.मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का ख‍िताब 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में जीता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

दिल्ली कैपिटल्स की जीत से बदली पॉइंट्स टेबल, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम

नई दिल्ली। IPL 2025 Points Table: नए कप्तान के साथ उतरी लखनऊ और दिल्ली की टीम के बीच आईपीएल 2025 का...

कोहली के बयान का बड़ा असर, नियम बदल सकती है बीसीसीआई, परिवार को ऐसे रख सकेंगे साथ

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की ओर से खिलाड़ियों के लिए फैमिली स्टे पॉलिसी में बदलाव किए जाने पर जोर...

RCB ने विराट कोहली को कप्तान क्यों नहीं बनाया? टीम के साथी खिलाड़ी ने किया खुलासा

नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हाल ही में अपने नए कप्तान का एलान किया। मध्य प्रदेश के...

लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स को पहले खिताब का इंतजार, ऐसे बन सकती है चैंपियन

मुंबई : मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच गुरुवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (WPL) का एलिमिनेटर...
- Advertisement -spot_imgspot_img

जसप्रीत बुमराह से मयंक यादव तक… IPL के शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे ये खिलाड़ी

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत में अब चंद दिन बचे हैं. चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के बाद अब दर्शकों...

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल रोहित के लिए हो सकता है आखिरी वनडे, जानें कारण

नई दिल्ली: एक कुशल बल्लेबाज ही नहीं बल्कि शानदार कप्तान के रूप में लंबे समय से भारतीय क्रिकेट को अपनी...

Must read

- Advertisement -spot_imgspot_img

You might also likeRELATED
Recommended to you